top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अब कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संवारेंगे मध्य प्रदेश के होनहारों का भविष्य

अब कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संवारेंगे मध्य प्रदेश के होनहारों का भविष्य


अब मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले होनहारों का भविष्य कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सेवारेंगे। वे पहले चरण में प्रदेश के 100 शिक्षक और दो हजार छात्रों को तीन माह का कैप्सूल कोर्स में कम्यूनिकेशन स्किल विकसित करेंगे। दरअसल, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग व कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच मंगलवार को एमओयू साइन किया गया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, आयोग के अध्यक्ष मोरध्वज सिंह परिहार, आयुक्त उच्च शिक्षा राघवेंद्र सिंह सहित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व अफसर मौजूद थे।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रदेश में विद्यार्थियों को इंटरनेशनल स्तर पर नौकरी करने का स्किल डेवलप करेंगे। दिसंबर 2019 तक प्रदेश के सौ शिक्षक और दो हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे विद्यार्थियों को विश्व स्तर पर नौकरी के अवसर बढेंगे। यहां तक उन्हें नौकरी करने में ज्यादा परेशानी भी नहीं उठाना पड़ेगी। तीन माह के कैप्सूल कोर्स में वे विद्यार्थियों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलना और लिखना सिखाने के साथ इंटरव्यू और चर्चा करने के अलावा अन्य प्रतिभाओं में पारंगत कर देंगे।

Leave a reply