मुस्लिम महिला ने खुद को हिन्दू बता युवक से रचाई शादी, ऐसे हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले में लुटेरी दुल्हन की शादी का ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ने खुद को हिंदू बताते हुए एक पुजारी से शादी रचाई और अगले ही दिन भागने के प्रयास में पुलिस द्वारा पकड़ी गई.
मामला राजगढ़ के खिलचीपुर के गादिया कला गांव का है, यहां एक पुजारी से दलाल ने सवा लाख रुपए लेकर एक शादीशुदा मुस्लिम महिला को हिंदू बताकर पुजारी से करा दी. महिला ने शादी के अगले ही दिन भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे रोका. इसके बाद महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार गादिया कला गांव के मंदिर का पुजारी अशोक काफी समय से अपनी शादी के प्रयास में था. इसका फायदा उठाते हुए दलाल नारायण ने सवा लाख रुपए में उसकी शादी करवाई. उसने पहले तो एक मुस्लिम महिला को गीता बताकर अशोक से मिलवाया, इसके बाद महिला को राजगढ़ बुलाते हुए मंदिर में दोनों का विवाह करवा दिया. बाद में कोर्ट मैरिज कराने की बात कर वह सवा लाख रुपए लेकर निकल गया.
शादी के बाद गादिया कला पहुंची महिला ने बीमार होने का बहाना बनाना और इलाज के लिए खिलचीपुर लाने पर वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
महिला ने पुलिस के सामने सारी कहानी बताई. उसका नाम हिना खान है और शादीशुदा है. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी दलाल नारायण सिंह का कुछ पता नहीं चल पाया है.