कौशल एवं तकनीकी विकास कार्यक्रम का रोडमेप तैयार
कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की 2 हजार शिकायतों का निराकरण
प्रदेश में कौशल एवं तकनीकी विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग द्वारा रोडमेप तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत इस वर्ष 2019-20 में 1420 हथकरघा, हस्तशिल्प और ग्रामीण कारीगरों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के लिये 350 कारीगरों का चयन कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया जारी है।
एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के अनुसार आर्थिक सहायता की औसत सीमा 10 से 15 लाख रुपये तक तय की गई है। इससे प्रत्येक क्लस्टर में 30 से 50 तक हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग ने सी.एम. हेल्पलाइन पर विभाग से संबंधित 2 हजार 10 शिकायतों का निराकरण कर दिया है। इनमें हथकरघा की 397, रेशम की 853, हस्तशिल्प की 86, खादी बोर्ड की 626 और माटीकला विभाग की 47 शिकायतें शामिल हैं।
अशोक मनवानी