आज अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी
अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश होंगे। अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव (एडीसी) बैंक की ओर से दाखिल एक मुकदमे में अदालत ने उन्हें 12 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोर्ट में पेश हो सकते हैं, क्योंकि उनके खिलाफ भी समन जारी हुआ है। उधर, प्रदेश कांग्रेस ने हवाई अड्डे से अदालत तक राहुल के भव्य स्वागत की तैयारी की है।
बता दें कि राहुल गांधी ने नोटबंदी के दौरान एडीसी बैंक में गैरकानूनी तरीके से भारी मात्रा में पुराने नोट जमा कराए जाने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान के खिलाफ एडीसी बैंक ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके निदेशकों में शामिल हैं।
गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, पार्टी पदाधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक कर राहुल के स्वागत कार्यक्रम पर चर्चा की। कांग्रेस हवाई अड्डे से लेकर अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट तक राहुल गांधी का जोरदार स्वागत करेगी।
उल्लेखनीय है कि मानहानि के दो अन्य मामलों में गांधी को 16 जुलाई को सूरत व 9 अगस्त को अहमदाबाद स्थित कोर्ट में पेश होना है।
राहुल पर दर्ज हैं 20 से ज्यादा मुकदमे :
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने देशभर की अलग-अलग अदालतों में राहुल गांधी के खिलाफ 20 से अधिक मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। गांधी ने पत्रकार व लेखक गौरी लंकेश हत्याकांड के लिए "भाजपा-आरएसएस विचारधारा" को जिम्मेदार ठहराया था। इसे लेकर दर्ज मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में उन्हें पिछले सप्ताह मुंबई की एक अदालत में पेश होना पड़ा था।
"मोदी" उपनाम से संबंधित एक टिप्पणी के मामले में गांधी छह जुलाई को पटना की अदालत में पेश हुए थे। मानहानि का यह मुकदमा बिहार के उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया था।