बिजली बिल संबंधी 4,536 शिकायतों का बैठक में ही निराकरण
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में बिल सुधार समिति की बैठक प्रत्येक मंगलवार को हो रही है। जून माह में बिल सुधार समिति की बैठक में बिल सुधारने के 4 हजार 590 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4 हजार 536 आवेदनों का निराकरण बैठक में ही कर दिया गया। शेष 54 शिकायतों को भी 5 दिन के भीतर हल किया गया है।
भोपाल क्षेत्रांतर्गत 2 हजार 130 बिल सुधार संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2 हजार 106 आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत 2 हजार 460 बिल सुधार संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2 हजार 430 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। भोपाल शहर में 327 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 316 शिकायतों का निराकरण मौके पर किया गया। भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 242 शिकायतें प्राप्त हुईं, शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकृत किया गया।
राजेश पाण्डेय