top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अलकायदा प्रमुख का वीडियो आया सामने, कश्‍मीर के मुजाहिद्दीनों को दे रहा है ऐसा संदेश

अलकायदा प्रमुख का वीडियो आया सामने, कश्‍मीर के मुजाहिद्दीनों को दे रहा है ऐसा संदेश



श्रीनगर। अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो मेसेज जारी कर कश्‍मीर में मुजाहिद्दीनों का साथ देने का आह्वान किया है।

उन्होंने मेसेज में कहा कि कश्मीर के मुजाहिद्दीन भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर हमले करते रहें। यह मेसेज अलकायदा के मीडिया विंग अल शबाब ने जारी किया है। जवाहिरी ने यह भी बताया कि किस तरह से पाकिस्‍तान कश्‍मीर में सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अलकायदा की ओर से जारी संदेश का शीर्षक है, 'कश्‍मीर को न भूलें।' 

अपने संदेश में जवाहिरी ने बताया कि मैं समझता हूं कि कश्‍मीर में मुजाहिद्दीन को वर्तमान स्‍तर पर केवल भारतीय सेना और सरकार पर हमले पर फोकस करना चाहिए। इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर होगी और उसे कामगारों और सामानों की कमी होगी।

जवाहिरी ने जहां हाल ही में मारे गए आतंकवादी जाकिर मूसा का भी जिक्र किया है। मूसा कश्‍मीर घाटी में अलकायदा का चीफ था। जवाहिरी ने अपने संदेश में पाकिस्‍तानी सेना और सरकार को 'अमेरिका का चापलूस' करार दिया। उसने दावा किया कि पाकिस्‍तान ने रूस के अफगानिस्‍तान से चले जाने के बाद अरब मुजाहिद्दीन' को कश्‍मीर जाने से रोका था।

जवाहिरी ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना और सरकार केवल मुजाहिद्दीनों का विशेष राजनीतिक इस्‍तेमाल करने में रुचि रखती है। अलकायदा चीफ ने यह भी दावा किया कि 'कश्‍मीर में लड़ाई' अलग संघर्ष नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय द्वारा विभिन्‍न ताकतों के खिलाफ चलाए जा रहे जिहाद का हिस्‍सा है। उसके आतंकी कश्‍मीर में मस्जिदों, बाजारों और जहां मुस्लिम इकट्ठा हों, उसे नुकसान नहीं पहुंचाएं।

Leave a reply