top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बजट में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना का समावेश स्वागत योग्य : मंत्री श्री सिलावट

बजट में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना का समावेश स्वागत योग्य : मंत्री श्री सिलावट


 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश के बजट प्रस्ताव 2019-20 में मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना को शामिल करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिये पिछले वर्ष से एक तिहाई अधिक का प्रावधान किया गया है।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश में 6 नये सिविल हॉस्पिटल, 70 नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 329 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 308 नये उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का बजट मेँ प्रावधान किया गया है। साथ ही, लगभग 1500 डॉक्टर्स और 2000 एएनएम के पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय निचले स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने में कारगर सिद्ध होगा।

 

महेश दुबे

Leave a reply