असम के 8 जिलों समेत इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
असम में पिछले दो दिन से लगातार बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। राज्य के 8 जिलों में 62 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
असम के आठ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य आपदा विभाग के मुताबिक 145 गांव पानी में डूब गए हैं। वहीं, 3,435 हेक्टेयर में फसल को नुकसान पहुंचा है। धेमाजी, लखीमपुर, विश्वनाथ, बारपेटा, गोलाघाट, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जिलों में ज्यादा नुकसान हुआ है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में मंगलवार को भारी बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। वहीं, मौसम विभाग ने 10 से 13 जुलाई के बीच उत्तराखंड, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के आसार जताए हैं।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की संभावना है। बुधवार को नॉर्थ-ईस्ट में भी भारी बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को बोमडिला के पास बादल फट गया। इससे आई बाढ़ में करीब 800 लोगों के फंसे होने की खबर है, जबकि 20 लोग लापता हैं।