top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी दूर करेंगे - मंत्री श्री सिलावट

डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी दूर करेंगे - मंत्री श्री सिलावट


 

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी दूर करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 2000 एएनएम की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। डॉक्टर्स भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहाँ एक दैनिक समाचार-पत्र के डॉक्टर अवार्ड-2019 कार्यक्रम में यह बातें कहीं। मंत्री श्री सिलावट ने डॉक्टरों का सम्मान कर सम्मानितों को बधाई दी।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अधिकांश गरीब आते हैं। गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की नई तकनीकों का लाभ गरीबों को दिलाने सुलभ होना सुनिश्चित किया जायेगा। बदलाव के इस दौर में अस्पतालों में भी सकारात्मक बदलाव लाया जायेगा।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि फौरी तौर पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, खासकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ उपलब्ध हों, इसके लिये सेवानिवृत्त और प्रायवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस कड़ी में उन्होंने इंदौर के डॉक्टर्स से चर्चा की है, जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे। भोपाल के डॉक्टर्स से भी वह चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त और ऐसे वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा अपनी सुविधानुसार महीने में कभी भी दिन में 2 घंटे सरकारी अस्पताल में दिये जाने के प्रस्ताव पर इंदौर के डॉक्टर्स ने स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

 

महेश दुबे

Leave a reply