top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आदिवासी क्षेत्रों के हाट-बाजारों में एटीएम सुविधा का विस्तार जरूरी

आदिवासी क्षेत्रों के हाट-बाजारों में एटीएम सुविधा का विस्तार जरूरी


 

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 

अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन ने कहा है कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजारों में एटीएम सुविधा का विस्तार करने की जरूरत है। बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि बैंक खाता खोलने का कोई शुल्क नहीं लिया जाए। श्री जैन आज राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पंचायतों में बैंकिग सुविधा के विस्तार, कृषि के साथ डेयरी, मुर्गी पालन, मत्स्य-पालन आदि क्षेत्रों में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह सहित विभिन्न विभागों तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

रोजगारमूलक तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि बैंकों की प्रक्रिया तथा आपसी समन्वय के अभाव की वजह से हितग्राही परेशान न हो। योजनाओं के तहत आये आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने को कहा गया। स्व-सहायता समूहों को ऋण सुविधा, वित्तीय साक्षरता तथा राष्ट्रीय बाँस मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों के सहयोग पर भी चर्चा हुई।

 

संदीप कपूर

Leave a reply