राहुल गांधी आज पटना कोर्ट में होंगे पेश, सुशील मोदी ने किया था मानहानि का दावा
पटना : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज यानी शनिवार को पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे. राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मानहानि की याचिका दायर की थी. इस मामले में कोर्ट ने सशरीर उन्हें पेश होने का आदेश दिया था.
एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी गुंजन कुमार की अदालत में इस मामले में सुनवाई होगी. ज्ञात हो कि राहुल गांधी पर आरोप है कि 13 अप्रैल को बेलूर के ककोर में एक चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी.
राहुल गांधी बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दायर मानहानि के एक मामले के सिलसिले में शनिवार को कोर्ट में पेश होंगे. सुशील मोदी ने अप्रैल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला दायर किया था.
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी मुजफ्फरपुर नहीं जा सकेंगे, क्योंकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. प्रशासन का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट से चमकी बुकार से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.