top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, जगसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, जगसभा को करेंगे संबोधित



वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाकर भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत पौधरोपण करके देश भर में पौधे लगाने का संदेश देंगे। 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी में मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं, ये अभियान समाज के हर वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा, ये हमारी पार्टी को मजबूत करेगा। 

मोदी सरकार 2.0 में देश की बागडोर संभालने के बाद पीएम मोदी वाराणसी में पहला दौरा है। इससे पहले जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद करने पीएम मोदी 27 मई को आए थे।

इससे पहले भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा है कि अभी हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। शनिवार से प्रधानमंत्री सदस्यता की शुरुआत करेंगे। हमारा कम्पीटिशन हमारे अपने से है। अपनी 11 करोड़ की सदस्यता को हम 20 करोड़ तक ले जाएंगे। वे भी आज वाराणसी में रहेंगे।

Leave a reply