top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारी की नई पद-स्थापना

राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारी की नई पद-स्थापना


 

राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारी की नई पद-स्थापना के आदेश जारी किए हैं।

श्री राजेश बाथम, संयुक्त आयुक्त प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय भोपाल को अपर कलेक्टर भोपाल, श्री अमर बहादुर सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को सीईओ जिला पंचायत सीधी, श्री किशोर कुमार कन्याल, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को अपर कलेक्टर ग्वालियर, श्री त्रिभुवन नारायण सिंह अपर कलेक्टर दतिया को अपर कलेक्टर ग्वालियर, सुश्री रूही खान उप सचिव गैस राहत को ओएसडी आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल, श्री बुद्धेश कुमार वेध सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण को ओएसडी मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन भोपाल, श्रीमती अंजु पवन भदौरिया, उप सचिव, गृह विभाग को सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण, श्रीमती जमुना भिडे सीईओ को जिला पंचायत झाबुआ को अपर कलेक्टर रतलाम, श्रीमती विदिशा मुखर्जी उप सचिव, मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल को अपर कलेक्टर उज्जैन, श्रीमती मलिका निगम नागर, अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल को उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्री डी.के. नागेन्द्र सीईओ खण्डवा को संयुक्त नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासक भोपाल, श्री बाबूलाल कोचले, अपर कलेक्टर अनूपपुर को अपर कलेक्टर मंदसौर, श्री जे.पी. सचान अपर कलेक्टर भोपाल को अपर कलेक्टर खण्डवा, श्री भगवान दास सिंह अपर कलेक्टर डिण्डोरी को अपर कलेक्टर अनूपपुर, श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर शाजापुर को अपर कलेक्टर राजगढ़, श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर मंदसौर को अपर कलेक्टर रायसेन, श्री जितेन्द्र सिंह चौहान अपर कलेक्टर रतलाम को उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, श्री भूपेन्द्र गोयल अपर कलेक्टर राजगढ़ को उप आयुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग, श्री विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर दतिया को अपर कलेक्टर दतिया (प्रवर श्रेणी वेतनमान), श्री मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर सीहोर को अपर आयुक्त, नगर निगम भोपाल, श्री बृजेश सक्सेना संयुक्त नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल को अवर सचिव (कार्मिक) सामान्य प्रशासन विभाग और श्री सुधीर खाण्डेकर, संयुक्त आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को सीईओ जिला पंचायत झाबुआ पदस्थ किया गया है।

 

ऋषभ जैन

Leave a reply