वित्त मंत्री ने तोड़ी परंपरा, ब्रिफकैस नहीं इस तरह बजट लेकर पहुंची निर्मला सीतारमन
नई दिल्ली। देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही पुरानी परंपरा को तोड़ने का प्रयास किया है। पहली बार वह ब्रीफकेस लेकर बजट को पेश करने नहीं जा रही हैं। उनके हाथ में एक लाल रंग का फोल्डर था, जिसमें अशोक चिह्न बना हुआ था। वह सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी।
गुलाबी साड़ी में निर्मला सीतारमण पूरे आत्मविश्वास के साथ मुस्कुरा रही थीं। जब वह नॉर्थ ब्लॉक से बाहर निकलीं, तो उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इसके अलावा वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यम के साथ वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वित्तमंत्री के इस कदम को लेक मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यम ने कहा कि यह भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से आजाद होने का प्रतीक है। यह बजट नहीं, बही खाता है।
नए देश को नए अंदाज में अपनी संस्कृति से जोड़ने की कोशिश में उन्होंने ब्रीफकेस ले जाने की पुरानी पंरपरा को तोड़ते हुए लाल रंग के फोल्डर को अपनाया है। यह इशारा है कि देश में अब बेकार परंपराओं की जगह नई सोच, नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। हालांकि, अभी भी बजट पूरी तरह से पेपर लेस नहीं हुआ है।
मगर, बताया जा रहा है कि बजट भाषण को पूरा पढ़ लेने के बाद वह इसकी कॉपी सांसदों को ई-मेल में भेज देंगी। यह बजट के डिजिटलाइज करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार बजट की छपी हुई कॉपियां संसंद नहीं पहुंची हैं। मोदी सरकार का जोर भी पेपरलेस सिस्टम बनाने पर ही है, ताकि बिना देरी के योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके।