top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी सरकार के आज संसद में पेश करेगी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वेक्षण

मोदी सरकार के आज संसद में पेश करेगी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वेक्षण


नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश होगा। इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को बजट से ठीक एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता रहा है। अक्सर देश का आर्थिक सर्वे आम बजट के लिए नीति दिशा-निर्देश के रूप में कार्य करता है।

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार आर्थिक सर्वे को अमलीजामा पहनाते हैं। इस बार आर्थिक सर्वे देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने तैयार किया है। एक तरह से आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था के पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड माना जाता है। साथ ही इसमें अगले वित्तवर्ष के नीतिगत फैसलों के संकेत भी छिपे होते हैं। आर्थिक सर्वे को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्रालय के सबसे प्रमाणिक और संग्रहणीय दस्तावेज के रूप में माना जाता है।

आपको बताते जाए कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल संसद में पेश करेंगी।

Leave a reply