बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक आज, क्या होगा खास ?
लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक हो रही है. यह बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी के जीएमसी बालायोगी सभागृह में हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 380 सांसदों को संबोधित करेंगे और सांसदों के लिए आगे का एजेंडा तय करेंगे.
हालांकि, दशकों बाद ऐसा मौका आया है जब बीजेपी संसदीय दल की बैठक से कई बड़े नेता नदारद हैं. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज जैसे कई नेता हैं जो संसदीय दल की बैठक में नहीं हैं. दरअसल, बीजेपी के ये तीनों दिग्गज संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, इसी के चलते संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
बीजेपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार है कि संसद में पार्टी की सबसे ज्यादा सदस्यों की संख्या है. बैठक में मौजूदा सत्र की अहमियत का जिक्र करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए मई में शपथ लेने के बाद उनकी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों का भी उल्लेख किया जा सकता है. प्रधानमंत्री अक्सर संसदीय दल की बैठकों में सांसदों को जनता से जुड़े रहने और अपने अपने क्षेत्रों में समय बिताने और काम करने के लिए कहते आए हैं.
केंद्र में दूसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक है. इस बार पुराने सांसदों के साथ-साथ बहुत से सांसद नए हैं. ऐसे उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में भी सांसदों को समय से सदन में मौजूद रहने और इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जुड़े रहने के लिए कह सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद संसद के मौजूदा सत्र में मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. हालांकि बैठक के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन नरेंद्र मोदी के किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से वापस आने के बाद संसदीय दल की बैठक में उनके अभिवादन की परंपरा रही है.
प्रधानमंत्री जी-20 बैठक में हिस्सा ले कर आए हैं. संसद में जम्मू कश्मीर के दो महत्वपूर्ण बिल भी पास हुए हैं. एक बिल जम्मू कश्मीर आरक्षण से जुड़ा है. दूसरा 6 महीने का राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का है, इसको लेकर भी सांसद गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर सकते हैं.