निराश्रित बुजुर्गों को अन्न वितरित, ताकि भोजन के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़ें
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा श्री लायंस क्लब महाकाल के सहयोग से 1 जुलाई सोमवार को ढांचा भवन सांदीपनि नगर में 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं का वितरण किया गया।
समिति अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को समिति द्वारा 100 निराश्रित बुजुर्गों को अन्न वितरण किया जाता है जिससे उन्हें भोजन के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। सोमवार को भी ढांचा भवन में समिति महिला अध्यक्ष कविता राय, लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाश डागा, सुनीता मेहता, निपूर नीमा, महिला अध्यक्ष परेशा नीमा की उपस्थिति में निराश्रित बुजुर्गों को अन्न वितरण किया गया। मनोहर परमार ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से समिति द्वारा निराश्रित बुजुर्गों को अन्न वितरण का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा समिति निराश्रितों को कंबल, कपड़े वितरित करने के साथ धार्मिक आयोजन श्रीराम कथा, भागवत कथा के आयोजन तथा रक्तदान शिविरों के आयोजन भी करती है। सोमवार को हुए अन्न वितरण कार्यक्रम के दौरान युवा मंच के महेश सोनाने, गीता रामी, अशोक कपूर, मुकेश भाटी, चंदा कुशवाह, रीना कुशवाह, मंजू राठौर, मुकेश भाटी, रामदयाल, मूलचंद राठौर आदि मौजूद रहे।