विवाह समारोह के दौरान गार्डन में गंदगी करते पाए जाने पर निगम द्वारा 10000 का जुर्माना किया
उज्जैन- बुधवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा वार्ड क्रमांक 53 झोन क्रमांक 6 स्थित त्रिवेणी विहार के पीछे सनराइज सिटी में विवाह समारोह के दौरान गार्डन में झूठन डालकर गंदगी करने एवं गार्डन के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए गंदगी करने पर अर्थ दंड की कार्रवाई की गई जिसमें राशि रुपए 10000 का जुर्माना संजय राणा पर किया गया, उक्त चालानी कार्यवाही जोन 06 के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे, मेट श्री अर्जुन दावरे, श्री सिद्धार्थ द्वारा की गई।