30 वर्षों तक सेवा देने वाले अंसारी का किया अभिनंदन
उज्जैन। शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय तोपखाना बेगम बाग में 30 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने वाले अली एह्तद अंसारी का स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने पर अभिनंदन किया गया।
धूमधाम से गणमान्य नागरिकों के बीच में संकुल उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोपखाना के प्राचार्य कमर अली, समाजसेवी शकेब अख्तर कुरेशी, दाऊद खान, सब इंस्पेक्टर महबूब खान पठान, इरफान उद्दीन, रेहाना जमाली, इशरत जहां कुरेशी, अफताब रब्बानी ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अली एहतद अंसारी भाव विभोर हो गए और पुरानी यादों को मन में लिए हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए।