40 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए डॉ. व्यास
उज्जैन। जिला चिकित्सालय एवं माधवनगर अस्पताल के नेत्र विभाग अध्यक्ष, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रदीप व्यास अपने 40 वर्षों के कार्यकाल को पूरा कर सेवानिवृत्त हुए।
चिकित्सा जगत में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान डॉ. प्रदीप व्यास उज्जैन संभाग के सरवानिया महाराज, गरोठ, सोनकच्छ, शुजालपुर, शाजापुर में नेत्र चिकित्सक तथा उज्जैन जिले के सीएमएचओ के रूप में अपनी सेवायें दे चुके हैं। शाजापुर तथा उज्जैन जिले में अंधत्व निवारण कार्यक्रम की बागडोर संभालते हुए डॉ. व्यास प्रदेश में सर्वाधिक मोतियाबिन्द ऑप्रेशन का रिकॉर्ड एवं एक दिन में अकेले 80 मोतियाबिन्द ऑपरेशन जैसे उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाकर, चार बार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किये गये। आप ए एफ एम सी पुणे, त्रिची, चित्रकूट जैसे जानेमाने आई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले चुके है। जिला स्तर अस्पताल में आई ओ एल, फेको सर्जरी जैसी तकनीक की शुरुआत आपने की जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिल पाए। डॉ. प्रदीप व्यास उज्जैन तथा मध्य प्रदेश नेत्र चिकित्सक सोसाइटी एवं आई एम ए उज्जैन के अध्यक्ष पद पर भी रहे। डॉ. प्रदीप व्यास उज्जैन के प्रथम सांसद एवं मध्य भारत के राजस्व मंत्री स्व. राधेलाल व्यास के सबसे छोटे पुत्र है। उज्जैन संभाग में लोकप्रिय रहे डॉ व्यास ने बताया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात वे हर वर्ग के व्यक्ति को अपनी चिकित्सा सेवायें देते रहेंगे।