उग्रवादियों पर हो रासुका की कार्रवाई
अभा हिंदू महासभा, म.प्र. युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने व्यापारियों द्वारा किये आंदोलन को दिया समर्थन
उज्जैन। 28 जून को मॉब लीचिंग के खिलाफ बिना अनुमति रैली निकालकर उग्रवादियों द्वारा वाहनों तथा व्यापारियों के ठेले में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने व्यापारियों द्वारा किये गये आंदोलन का समर्थन किया।
मध्यप्रदेश गोरक्षा न्यास अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे अपराधियों को जो शांत शहर में सांप्रदायिक कर रहे हैं इन्हें चिन्हित कर इन पर रासुका लगाई जाए। मनीष चौहान ने कहा कि पूरी संभावना है कि इस तोड़फोड़ में रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ और सिमी का हाथ हो सकता है। यह पहली घटना नहीं है मुस्लिम समाज के निकाले गए जुलूस में इसके पहले भी मोहर्रम के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ की जा चुकी है। चौहान ने कहा कि आखिर यह लोग तोड़फोड़ करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं। मनीष चौहान ने प्रशासन से मांग की कि 40 आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर उसी मार्ग से उनका जुलूस निकाला जाए। अन्यथा हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। चौहान ने कहा कि आरोपियों की रोहिंग्या मुसलमान, बांग्लादेशी घुसपैठिए और सिमी होने के होने की भी जांच की जाए क्योंकि उज्जैन जिला हमेशा सिमी का गढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी की 2014 की बिहार रैली में भी जो विस्फोट का सामान उज्जैन से आया था। इसलिए पुलिस प्रशासन को इस मामले को बड़ी गंभीरता से लेना होगा।