बैतूल जिले के शाहपुर रेंज में केवल 15 प्रतिशत पौधे मिले जीवित
वन मंत्री ने दो डीएफओ को अटैच किया : रेंजर सहित वनकर्मी निलंबित
नर्मदा कछार के अंतर्गत दो जुलाई, 2017 को रोपे गये पौधों की पड़ताल करने पहुँचे वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने बैतूल जिले के शाहपुर रेंज के कम्पार्टमेंट नम्बर-227 की जाँच की। बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने पर नाराज वन मंत्री ने मौजूदा डीएफओ राखी नंदा, तत्कालीन डीएफओ संजीव झा और एसडीओ को मुख्यालय भोपाल अटैच किये जाने तथा वनरक्षक, डिप्टी रेंजर और रेंजर को तत्काल निलंबित किये जाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि उक्त शाहपुर रेंज के संबंधित कम्पार्टमेंट नम्बर में आँकड़ों के हिसाब से 15 हजार 526 पौधे रोपित किये गये थे। मौके पर मात्र 15 प्रतिशत पौधे (2 से 3 हजार पौधे) ही जीवित पाये गये। यही नहीं, मौके पर केवल 9 हजार गड्ढे ही देखने में आये।
सुनीता दुबे