एक जुलाई से सुप्रीम कोर्ट में लागू होगा नया रोस्टर सिस्टम
एक जुलाई से सुप्रीम कोर्ट में जजों को सुनवाई के लिए मामलों का आवंटन नए रोस्टर सिस्टम के तहत होगा। नए सिस्टम में चीफ जस्टिस समेत पांच वरिष्ठतम जजों की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।
गत वर्ष फरवरी में जब नया रोस्टर लागू हुआ था, उसके तहत तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ही जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करती थी। जस्टिस रंजन गोगोई चीफ जस्टिस बने तो उन्होंने कुछ जनहित याचिकाओं को दूसरे वरिष्ठतम जज मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ को आवंटित कर दिया था।
अब एक जुलाई से लागू हो रहे नए रोस्टर के तहत, चुनाव से संबंधित मामलों पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के अलावा जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ भी सुनवाई करेगी। इससे पहले सिर्फ चीफ जस्टिस की पीठ ही चुनाव संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करती थी। साथ ही एक जुलाई से जस्टिस एमएम संतानागौदार और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर भी जनहित याचिकाओं की सुनवाई वाली पीठ की अध्यक्षता करेंगे।