मध्यप्रदेश के मालवा पर मेहरबान हुआ मानसून, जल्द पहुंचेगा इन इलाकों में
दक्षिण-पश्चिम मानसून मालवा क्षेत्र में खासा मेहरबान हो गया है। मंगलवार को झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, खरगोन में मानसून ने आमद दर्ज करा दी। साथ ही बैतूल, होशंगाबाद, देवास और सीहोर के कुछ हिस्सों में मानसून ने उपस्थिति दर्ज करा दी है। गुजरात पर बने एक सिस्टम से इंदौर-उज्जैन संभाग में 2-3 दिन अच्छी बरसात होने की संभावना है। भोपाल में 28 जून को मानसून दस्तक दे सकता है।
इसके पूर्व भोपाल में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में समुद्री सतह पर पंजाब से नगालैंड तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। जो दक्षिणी हरियाणा,दक्षिणी उप्र, बिहार, बंगाल का गंगा नदी वाला क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त गुजरात,उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चिम मप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। सिस्टम से मप्र में मानसून को ऊर्जा मिल रही है।
आंधी-बारिश से दो की मौत: मालवा-निमाड़ अंचल में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को आंधी के साथ बारिश का सिलसिला चला। उज्जैन और बड़वानी में दो लोगों की जान चली गई। केले की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। झाबुआ में अब तक चार इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। धार जिले में बारिश ग्राम तीसगांव में सड़क निर्माण के तहत बनाई पुलिया ने स्टॉपडेम का काम किया। रहवासी इलाके में पानी पहुंच गया।