top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << Momo Challenge : मोबाइल गेल खेल रहे 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

Momo Challenge : मोबाइल गेल खेल रहे 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी



झांसी। झांसी में एक किशोर ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। रविवार दोपहर तालपुरा स्थित ज्वाला महाराज का बगीचा निवासी 18 वर्षीय राहुल परिहार ने कमरे में खुदकुशी कर ली। उसके पिता आगरा में कार्यरत हैं।

मां मीना देवी पारीछा स्थित मायके में रहती हैं। राहुल दादा-दादी के पास रहता था। पड़ोसियों के अनुसार राहुल को मोबाइल फोन पर खतरनाक गेम खेलने का शौक था।

रविवार दोपहर उसकी हालत देख लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल मोबाइल पर मोमो चैलेंज गेम खेला करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है।

क्या है मोमो चैलेंज
मोमो चैलेंज एक खतरनाक मोबाइल गेम है। यह बच्चों को चैलेंज करता है और बच्चे के अंक बढ़ते जाते हैं। इस गेम की शुरुआत एक वाट्सएप रिक्वेस्ट से होती है।

मोमो गेम वाट्सएप का कॉटेक्ट नंबर है जिसे अब तक वाट्सएप पर ही शेयर किए जाते देखा गया है। नंबर को शेयर और जोड़ने करने के बाद डरावने चेहरे वाली एक लड़की की तस्वीर सामने आती है। इस ऑनलाइन खेल का लिंक वाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

गेम में लगातार फोन पर टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें यूजर को पूरा करना होता है। इसमें कई टास्क को पूरा करते हुए आखिरी में आत्महत्या का टास्क भी मिलता है।

Leave a reply