जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी कर कब्रिस्तान में फेंक गये चोर
भिंड, फूफ। शहर के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुईं अष्टधातु की 22 मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं।पुलिस के दबाव के चलते अज्ञात चोरों ने मूर्तियां कब्रिस्तान में फेंक दी थी। बता दें कि मूर्ति चोरों पर एसपी ने दस हजार के इनाम का ऐलान किया था।
ये है पूरा मामला
रविवार को फूफ कस्बे में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से अष्टधातु की 22 प्रतिमा चोरी हो गईं थीं। चोरी हुईं प्रतिमाएं 100 साल से ज्यादा पुरानी थीं। जिस जैन मंदिर से ये मूर्तियां चोरी हुईं थी, वो फूफ थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर ही है। प्रतिमा चोरी होने के विरोध में जैन समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने दुकानें बंद कर दीं थी। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने चोरी का सुराग लगाने के लिए दो दिन का समय मांगा था। इससे बाजार में कुछ दुकानें खुल गईं थी। चोरी का सुराग लगाने के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की थी।
ऐसे दिया था चोरों ने वारदात को अंजाम
नेशनल हाइवे किनारे मंदिर में प्रवेश करने के लिए गेट लगा है। इसकी करीब 12 फीट ऊंची दीवार है। इस गेट के बाद खुली गैलरी है। गैलरी के बाद मंदिर में प्रवेश के लिए दूसरा गेट है। चोरों ने प्रवेश के लिए मंदिर के पहले गेट की दीवार को फांदा। गैलरी में जाकर दूसरे गेट के ताले तोड़कर घुसे। मंदिर में घुसने के बाद यहां तिजोरी के ताले तोड़कर 22 प्रतिमाएं चुरा लीं। तिजोरी में 33 जैन प्रतिमाएं रखी थी, लेकिन चोर 22 प्रतिमाएं ही लेकर गए।
रविवार सुबह जब पांच बजे मंदिर के बगल में रहने वाले ज्ञानचंद्र जैन और माली करन सिंह पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। चोरी के विरोध में फूफ में आंदोलन की तैयारी थी, लेकिन एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने समझाया और चोरी का सुराग लगाने के लिए समय मांगा तो लोगों ने उन्हें मोहलत दी और साफ कर दिया कि अगर मूर्तियां नहीं मिलीं तो बड़ा आंदोलन खड़ा कर देंगे।