Tik Tok और PUBG के खिलाफ गोवा सरकार, स्कूलों को दिया ये आदेश
गोवा सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें स्कूली छात्रों को मोबाइल फोन पर TikTok और PUBG जैसे ऐप का उपयोग करने और डाउनलोड करने के लिए हतोत्साहित करने की जरूरत है। इन दिनों ये दो ऐप बच्चों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं। न केवल बच्चे, बल्कि वयस्क भी इन ऐप का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह उनकी दिनचर्या से बहुत समय लेता है और उनकी पढ़ाई और काम पर गंभीर प्रभाव डालता है।
Tik Tok और PUBG जैसे ऐप और गेम न केवल बच्चों का महत्वपूर्ण समय लेते हैं, बल्कि उनके लिए सुरक्षा की चिंता भी पैदा कर रही हैं। इन खतरों को देखते हुए, राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को एक सर्कुलर जारी किया।
विभाग की राय है कि अगर समय पर कार्रवाई की जाती है तो कुछ लोगों को बचाने में काफी मदद मिल सकती है। राज्य के शिक्षा विभाग ने गोवा राज्य बाल संरक्षण संरक्षण आयोग की सिफारिशों के बाद निर्देश जारी किए। इन ऐप और गेम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों ने अभिभावकों के शिक्षक संघों की एक बैठक बुलाई।
गौरतलब है कि लगातार PUBG गेम खेलने के बाद कई मौत के मामले सामने आए थे। हाल ही में मध्यप्रदेश में भी एक किशोर के लगातार पबजी गेम खेलने और उसमें हारने के बाद दिल का दौरा पड़ गया था। वहीं Tik Tok वीडियो बनाने के चक्कर में कोटा के 12 साल के एक बच्चे की जान चली गई। वह चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर वीडियो बना रहा था।