राहुल गांधी ने योग दिवस पर ट्विट की डॉग स्क्वाड की ये फोटो, बीजेपी बोली-ये सेना का अपमान है,।
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डॉग यूनिट के योगासन की एक फोटो शेयर करके उसे ‘न्यू इंडिया’ कैप्शन दिया। यह बात भाजपा के पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल को नागवार गुजरी। उन्होंने राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हां, यह नया भारत है राहुल जी। जहां कुत्ते भी आपसे ज्यादा बुद्धिमान हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- कांग्रेस नकारात्मकता के साथ खड़ी होती है। आज तीन तलाक को लेकर भी उनका यही रवैया नजर आया। अब उन्होंने योग दिवस का मजाक उड़ाया है। हमारी सेना का अपमान किया है। उम्मीद है कि उनमें सकारात्मकता आएगी। यही है जो मुश्किल वक्त में भी वापसी में मदद कर सकती है।
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी सैन्यबलों ने योग किया। सियाचिन पर तैनात जवानों के साथ-साथ इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस जवानों ने एनिमल ट्रेनिंग स्कूल के कुत्तों के साथ योग के कुछ आसन किए। बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स का डॉग स्क्वॉड भी जम्मू में उनके मास्टर के साथ योग करता दिखा।
राहुल गांधी ने इस फोटो के साथ लिखा- ‘न्यू इंडिया’
परेश रावल ने लिखा- ‘हां, यही नया भारत है’
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘यह सेना का अपमान’
रक्षा मंत्री ने लिखा- ‘ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दे’
जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!