top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गुजरात के सभी जिलों में स्‍थापित होंगे SC-ST के लिए स्‍पेशल कोर्ट

गुजरात के सभी जिलों में स्‍थापित होंगे SC-ST के लिए स्‍पेशल कोर्ट


गुजरात के सभी 33 जिलों में एससी-एसटी के लिए स्‍पेशल कोर्ट स्‍थापित होंगे, हाल 16 जिलों में ये संचालित हैं। दलित व आदिवासियों के खिलाफ अत्‍याचार के मामले में त्‍वरित न्‍याय के लिए सरकार यह कदम उठाएगी।

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की अध्‍यक्षता में बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए बनी सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक में दलित आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्‍याचार के मामलों में चर्चा की गई।

हत्‍या, बलात्‍कार, हमला करने व अपहरण जैसी गंभीर घटनाओं की त्‍वरित जांच हो। आरोप-पत्र तुरंत पेश किए जाएं इस पर ध्‍यान दिए जाने के निर्देश के साथ सरकार ने अतिसंवेदनशील 32 गांव व 20 मौहल्‍ले जहां पुलिस के संरक्षण में विविध के लोग रह रहे हैं।

यहां सामाजिक सौहार्द व समरसता के लिए एक अभियान शुरू करने की बात कही। बैठक में सामाजिक न्‍याय मंत्री ईश्‍वर परमार, वरिष्‍ठ मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्‍मा, गणपतसिंह वसावा तथा गृह राज्‍यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा तथा एससी एसटी के विधायक भी मौजूद रहे।

Leave a reply