कुक्षी और मनावर क्षेत्र में सिंचाई के लिये 80 करोड़ की योजना स्वीकृत
ओंकारेश्वर परियोजना के चौथे चरण में नहरों में छोड़ा जायेगा पानी - मंत्री श्री बघेल
नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज इंदौर में ओंकारेश्वर परियोजना की समीक्षा करते हुए बताया कि कुक्षी और मनावर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अब सिंचाई के पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन क्षेत्रों के लिये 80 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। शीघ्र ही चौथे चरण में नहरों में पानी छोड़ा जायेगा।
मंत्री श्री बघेल ने बताया कि परियोजना के चौथे चरण में नहरों में पानी की कमी की समस्या का निराकरण कर लिया गया है। अब इस चरण के शेष लगभग 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को शीघ्र ही सिंचाई के लिये पानी मिलने लगेगा। इसके लिये अतिरिक्त सिंचाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
नर्मदा घाटी विकास मंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के सघन प्रयास किये गये हैं। चौथे चरण में कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी की स्थिति के लिये जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नई निविदा आमंत्रित की जायेगी और नहरों का शेष निर्माण एवं संधारण कार्य पूरा कराया जायेगा।
आनंद मोहन गुप्ता