top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अयोध्‍या पहुंचे उद्धव ठाकरे, अपने 18 सांसदों संग करेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्‍या पहुंचे उद्धव ठाकरे, अपने 18 सांसदों संग करेंगे रामलला के दर्शन



अयोध्या। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रविवार सुबह विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। उनके साथ बेटे आदित्य ठाकरे भी थे। उद्धव लोकसभा चुनाव में जीते अपने 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे और शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले उद्धव का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है, जिससे राम मंदिर मुद्दा गर्माएगा। बता दें, साधू-संत पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को एक साल का अल्टीमेटम दे चुके हैं।

उद्धव ठाकरे पिछले साल नवंबर में अयोध्या गए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले जन्मस्थान पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। शिवसेना हमेशा से यह कहती रही है कि राम मंदिर उसके लिए एक अहम मुद्दा है।

Leave a reply