top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पाँचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

पाँचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को


 

स्वयंसेवकों को आमंत्रण 

आयुष विभाग द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'योगाभ्यास घर के पास'' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें योग प्रशिक्षित आम नागरिकों को योग स्वयंसेवकों के रूप में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। स्वयंसेवकों को कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा। प्रदेश के सामान्य नागरिक भी आयुष विभाग के निकटतम चिकित्सालय, महाविद्यालय एवं विभाग द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में सहभागी बन सकते हैं।

योग स्वयंसेवक और संस्थाएँ अपने जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षाधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, संभागीय आयुष अधिकारी, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नेहरू युवा केन्द्र से सम्पर्क कर कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्वयंसेवक 21 जून को होने वाले पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने निकटतम पार्क, खेल मैदान और स्कूल प्रांगण आदि स्थलों पर सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित कर जन-सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

इच्छुक स्वयंसेवक कार्यालयीन समय में संचालनालय, आयुष, भू-तल, 'डी' विंग, सतपुड़ा भवन, भोपाल से नोडल अधिकारी से मोबाइल नम्बर 9425360283 पर सम्पर्क कर आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। स्वयंसेवकों को आयोजन के लिये बैनर और अन्‍य सामग्री संचालनालय में 19 और 20 जून को नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।

 

सुनीता दुबे

Leave a reply