मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के सपूत शहीद संदीप यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी
सपूत संदीप यादव पर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व है
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज राजा भोज विमानतल पहुँचकर आतंकी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान संदीप यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
राजा भोज विमानतल पर स्थित राष्ट्रीय झण्डे के नीचे शहीद संदीप यादव के पार्थिव शरीर को लाया गया जहाँ सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने उन्हें सलामी दी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति सहित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, वन मंत्री श्री उमंग सिंघार, कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने भी शहीद संदीप यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
शहीद संदीप यादव जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
एयर लाइंस की फ्लाइट से आज राजा भोज विमानतल पर जैसे ही शहीद संदीप यादव का पार्थिव शरीर पहुँचा सभी भावुक हो गए। नम आँखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और उनकी वीरता को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद संदीप यादव ने जिस अदम्य साहस के साथ आतंकियों का मुकाबला किया उससे न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे प्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह, भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े एवं सी.आर.पी.एफ. और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मनोज पाठक