top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << व्यापक स्तर पर मनाया जाये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : राज्यपाल श्रीमती पटेल

व्यापक स्तर पर मनाया जाये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : राज्यपाल श्रीमती पटेल


राज्यपाल द्वारा पचमढ़ी में सलाहकार समितियों के सदस्यों से चर्चा 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पचमढ़ी प्रवास के दौरान स्थानीय सलाहकार समितियों तथा अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ पचमढ़ी के विकास के संबंध में चर्चा की। चर्चा में तय किया गया कि पचमढ़ी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्यापक स्तर पर योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने टी.बी. की बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार में सहयोग के लिए समितियों और जन-प्रतिनिधियों का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी को कम से कम एक टी.बी. रोग पीड़ित बच्चे को गोद लेकर उसकी देखभाल करना चाहिये।

राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण में पीपल के पेड़ की महत्ता बताते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने और पीपल के पौधों का रोपण करने के लिए कहा। राज्यपाल, अन्य जन-प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने राजभवन परिसर में 10 पीपल के पौधों का रोपण भी किया। राज्यपाल को इस मौके पर पचमढ़ी की आवश्यकताओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

 

अजय वर्मा

Leave a reply