तत्परता से करें बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने जबलपुर में की बिजली आपूर्ति की समीक्षा
पूरी सजगता और तत्परता से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह बुधवार को जबलपुर में बिजली आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियरों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं लापरवाही वरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री सिंह ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह में सकारात्मक परिणाम दिखना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि वचन-पत्र के अनुसार बिलों की विसंगति के समाधान के लिये गठित समिति की बैठक प्रत्येक वितरण केन्द्र पर मंगलवार को की जाती है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक
ऊर्जा मंत्री ने जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विद्युत आपूर्ति का फीडबैक और जन-प्रतिनिधियों से क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन-प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर नं. 1912 की लाइन में वृद्धि की जा रही है।
उच्च दाब उपभोक्ताओं के साथ बैठक
ऊर्जा मंत्री ने उच्च दाब उपभोक्तओं के साथ बैठक में कहा कि टैरिफ और फिक्स चार्ज जैसे सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आधार ताल एवं रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में एक अतिरिक्त फीडर की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में विधायक सर्वश्री विनय सक्सेना, संजय यादव, डॉ. अशोक मर्सकोले, बसंत सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
राजेश पाण्डेय