पश्चिम बंगाल : बीजेपी कार्यकताओं की हत्या पर बोले मुकुल राय-'टीएमसी की सीएम आतंक से लिप्त'
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha election 2019) चुनाव के बाद से लगातार पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है. पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी अब तक कई नेताओं की हत्या हो चुकी है. देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही नेताओं की हत्या मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'टीएमसी नेताओं द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे चार कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी.'
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए मुकुल रॉय ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री आतंक में लिप्त है. रॉय ने यह भी कहा कि हमने गृह मंत्री अमित शाह जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और हमारे राज्य के नेताओं को संदेश इस बारे में संदेश भी भेज दिया है.
ट्विटर पर लिखी यह बात
घटना के बाद सुर्खियों में आने के बाद मुकुल रॉय ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के संदेशखली में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीएमसी के गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ममता बनर्जी सीधे तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. हम संदेशखली की हत्याओं से अवगत कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के पास पहुंचेंगे.