9 जून को पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा में जाएंगे श्रीलंका, जिस जगह हुए थे आतंकी हमले वहां भी करेंगे दौरा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी पहली विदेश यात्रा पर श्रीलंका पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री श्रीलंका की अपनी यात्रा में उन स्थानों पर भी जाएंगे, जहां पर 21 अप्रैल को बम धमाके हुए थे. इन बम धमाकों में 251 लोगों की जान गई थी. WION के साथ बातचीत में श्रीलंका के राजदूत ऑस्टिन फर्नांडो ने कहा, पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा दोनों पड़ोसी देशों के आपसी संबंध और एकता को प्रदर्शित करने वाली है. बीजेपी सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मालदीव भी जाएंगे.
श्रीलंका के राजदूत ऑस्टिन फर्नांडो ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा कई मायनों में अलग है. उनकी ये यात्रा ये भी संदेश देगी कि श्रीलंका पर्यटकों, व्यापार जैसी चीजों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है. मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के मुखिया हैं. भारत हमारा पड़ोसा और अभिन्न मित्र है, ऐसे में उनकी यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है.
फर्नांडो ने कहा, पीएम मोदी की यात्रा दुनिया को ये संदेश देगी कि श्रीलंका दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सुरक्षित जगह है. हम इस यात्रा के दौरान भारत सरकार से आग्रह करेंगे कि वह श्रीलंका की यात्रा के लिए जारी एडवाइजरी को अपने पर्यटकों के लिए अब हटा दे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल पहुंच रहे हैं. मोदी रात को 11.30 बजे कोच्चि पहुंचेंगे. शनिवार की सुबह मोदी हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह प्रार्थना करने के लिए प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर जाएंगे. इसके बाद वह शहर में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे.