सरकार को तीसरी बार बढ़ानी पड़ी शीर्ष पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि, यह है इसकी वजह
नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के शीर्ष पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि सरकार को लगातार तीसरी बार बढ़ानी पड़ी। योग्य आवेदकों की कमी के कारण सरकार को ऐसा करना पड़ा है।
शुक्रवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार मार्च अंत में कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी।
इन पदों के लिए मंत्रालय को आवेदन भेजने की अंतिम तिथि एक मई थी। इसे पहली बार बढ़ाकर 22 मई और दूसरी बार 6 जून कर दिया गया।
मंत्रालय ने कहा कि अब आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून कर दी गई है। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी और सतर्कता आयुक्त टीएम भसीन का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो जाएगा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'सरकार को उपयुक्त संख्या में आवेदन नहीं मिले हैं। अंतिम तिथि इसलिए बढ़ाई गई है, ताकि इन पदों के लिए अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकें।'