मध्यप्रदेश में बदला मौसम, इन जिलों में ओलों के साथ बारिश, आंधी से गिरे पेड़, मवेशियों की भी गई जान
जबलपुर। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मौसम में आया अचानक बदलाव लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूटा। आसमान में छाए बादलों के साथ शुरू हुई रिमझिम डेढ़ बजते-बजते आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश में तब्दील हो गई।
डिंडौरी और जबलपुर के पाटन में गाज की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।
डिंडौरी: जिले के बजाग सहित आसपास के गांव में लगभग 10 मिनट लगातार बेर के आकार के जमकर ओले गिरे।
इससे सड़कें ओलों से पट गईं। तेज हवा से घर के छप्पर उड़ गए। जगह-जगह पानी का भराव हो गया। बारिश व ओलों से सब्जी के साथ ही आम की फसल भी प्रभावित हुई है। वहीं जिले के ही बिलाईखार के ग्राम टिकरिया में पेड़ के नीचे खड़ी 13 वर्षीय बालिका रंजना पिता बालकरण की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन मवेशियों की मौत की भी खबर है।