मोबाइल की बैटरी फटने से 12 वर्षीय बालक की मौत
धार (मप्र)। मध्य प्रदेश के धार जिले की ग्राम पंचायत लिलीखेड़ी के मजरे वडलीपाड़ा में बुधवार दोपहर घर पर मोबाइल की बैटरी फटने से 12 वर्षीय लखन पिता नंदू की मौत हो गई। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और जांच कर रही है।
प्राथमिक जांच के अनुसार मोबाइल की बैटरी चार्ज करते समय धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग खोजबीन करते बालक के घर पहुंचे। बालक के माता-पिता व अन्य परिजन मजदूरी करने गए थे। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि बालक का मुंह, एक आंख व दोनों हाथों के पंजे क्षत-विक्षत हो गए।
दीवार में लगा बिजली का बोर्ड भी उखड़कर बाहर आ गया। मौके से चार्जर के अवशेष भी मिले हैं। करीब एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से बालक को बदनावर सामुदायिक लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं चला सका है कि इतना बड़ा विस्फोट मोबाइल बैटरी से कैसे हुआ। फिलहाल जांच की जा रही है।