top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आईएनएस के वरिष्ठ सदस्य व्ही के चोपड़ा का दुःखद निधन

आईएनएस के वरिष्ठ सदस्य व्ही के चोपड़ा का दुःखद निधन


दिल्ली - आईएनएस के वरिष्ठ सदस्य और विभिन्न पदो पर वर्षो तक रहे श्री विजय कुमार चोपड़ा का संक्षिप्त बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया है । श्री चोपड़ा के निधन से आईएनएस के सदस्यों में शोक व्याप्त हो गया है l उनके इस निधन पर  आईएनएस के अध्यक्ष श्री जयंत मैमन मैथ्यू ने गहन शोक व्यक्त किया है। 
    आईएनएस के अध्यक्ष श्री जयंत मैमन मैथ्यू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि “श्री चोपड़ा ने  कार्यकारी सदस्य और दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी के भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी INS के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एक दशक से अधिक सेवा की है। उन्होंने INS का प्रेस परिषद में  भी प्रतिनिधित्व किया और प्रेस परिषद के सदस्य के रूप में सेवा की । प्रिंट मीडिया और विज्ञापन के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। 
   श्री विजय कुमार चोपड़ा के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमति लता चोपड़ा और बेटे गौरव चोपड़ा सहित भरा-पूरा परिवार  है।  
इस दुखद घडी में दस्तक न्यूज डॉट कॉम और लोकनब्ज परिवार के साथ रेडियो दस्तक 90.8 FM  के सदस्य  अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है और प्रार्थना करते है कि सर्वशक्तिमान  भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के लिए शक्ति और साहस प्रदान करें ।

Leave a reply