देश में ईद का जश्न, सभी देशवासियों को राष्ट्रपति ने दी बधाई
मंगलवार रात बादलों के बीच नजर आए चांद के बाद आज देशभर में ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही हर शहर और कस्बे में ईद की नमाज अदा की जा रही है और इसके बाद एक दूसरे को मुबारक बात दी जा रही है।
राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी सुबह से ही ईद की नमाज पढ़ी गई । वहीं मुंबई में भी हमीदिया मस्जिद पर सुबह से ही रोजादारों ने ईद की नमाज आद कर ईद का जश्न शुरू किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मौके पर पूरे देश को ईद की मुबारक बात दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए ।