आपराधिक प्रकरणों को लोकहित में वापस लेने त्वरित कार्यवाही हो
गृह मंत्री श्री बच्चन और विधि-विधायी मंत्री श्री शर्मा ने ली उच्च-स्तरीय बैठक
गृह मंत्री श्री बाला बच्चन और विधि-विधायी मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने आज मंत्रालय में उच्च-स्तरीय बैठक में आपराधिक प्रकरणों, विशेषकर धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन संबंधी प्रकरणों की लोकहित में वापसी संबंधी समीक्षा की। प्रकरणों में वैधानिक प्रक्रिया का पालन कर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि लोकहित में उपरोक्त प्रकरणों को वापस लेने के लिये जिला-स्तर पर गठित समितियों को विचार-विमर्श कर अपनी अनुशंसाओं को अविलंब शासन के समक्ष विचारार्थ भेजने के लिये कहा गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा, प्रमुख सचिव विधि-विधायी श्री सत्येन्द्र सिंह, संचालक लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार, सचिव गृह श्री शाहिद अबसार और उप सचिव श्रीमती अंजू भदौरिया उपस्थित थी।
दुर्गेश रायकवार