top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रक्षामंत्री राजनाथ करेंगे आज सियाचिन का पहला आधिकारिक दौरा

रक्षामंत्री राजनाथ करेंगे आज सियाचिन का पहला आधिकारिक दौरा



नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रक्षामंत्री का पद संभाल रहे राजनाथ सिंह अपने पहले आधिकारिक दौरे पर सोमवार को सियाचिन जाएंगे। इस मौके पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत भी उनके साथ मौजूद होंगे। वह देश के जवानों के साथ खड़े रहने का संदेश देने के लिए सियाचिन का दौरा कर रहे हैं।

बताते चलें कि शनिवार को उन्होंने अपना कार्यभार संभाला। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान गृहमंत्रालय का काम देख रहे थे। रक्षामंत्री के तौर पर अपना पदभार संभालने के पहले राजनाथ सिंह राष्ट्रीय शौर्य स्मारक का दौरा कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी।

इस दौरान उनके साथ सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों से बातचीत की और उन्हें अपने-अपने बलों की चुनौतियों और कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। जल्द ही इसकी समीक्षा बैठक होगी।

UPA-1 शासन के दौरान ग्लेशियर से सेना को हटाने की बात चली थी, लेकिन सेना ने इस कदम का विरोध किया था। भारतीय सेना 1984 से ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचिन ग्लेशियर का रख-रखाव कर रही है। जब सेना के जवानों ने पर्वतारोहियों के रूप में शिखरों तक पहुंचने और पाकिस्तानी सेना को हराकर इन चोटियों पर कब्जा वापस लिया था।

Leave a reply