मोदी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए कई फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट की मीटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीटिंग शुरू हुई।
इस मीटिंग में शहीदों के परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में शहीदों के परिवार के बच्चों को दी जाने वाली स्कालरशिप की रकम में बढ़ोतरी की गई। नेशनल डिफेंस फंड के तहत इसमें बढ़ोतरी की गई। लड़कों को दी जाने वाली स्कालरशिप में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई तो लड़कियों को दी जाने वाली राशि में 750 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई।
मोदी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए कई फैसले
मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे मंत्रिमंडल में शामिल लोग। शहीदों के परिवारों के लिए लिए गए निर्णय
नई दिल्ली, जेेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट की मीटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीटिंग शुरू हुई।
इस मीटिंग में शहीदों के परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में शहीदों के परिवार के बच्चों को दी जाने वाली स्कालरशिप की रकम में बढ़ोतरी की गई। नेशनल डिफेंस फंड के तहत इसमें बढ़ोतरी की गई। लड़कों को दी जाने वाली स्कालरशिप में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई तो लड़कियों को दी जाने वाली राशि में 750 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में नए चेहरों को भी जगह दी गई। कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया तो कुछ पुरानों को जगह नहीं दी गई। गुरुवार को शपथ ग्रहण हो जाने के बाद शुक्रवार को कैबिनेट की पहली मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सभी नए मंत्री बारी-बारी से संसद पहुंच रहे थे।
नए मंत्रिमंडल में कुछ बड़े बदलाव भी हुए हैं। वित्त मंत्रालय का जिम्मा निर्मला सीतारमण को दिया गया तो गृह मंत्रालय जिम्मेदारी अमित शाह को दी गई। अरूण जेटली ने इस बार मंत्रालय में शामिल होने से मना कर दिया है वो बीमार है, अपना इलाज करवा रहे हैं।
कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल होने के लिे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए थे। इसके अलावा बैठक में राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अब्बास नकवी, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, अरविंद सावंत भी पहुंच गए थे।