इंदौर मॉडल पर सभी नगरीय निकायों में चलायें स्वच्छता अभियान
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान की सतत मॉनीटरिंग भी की जाये। श्री सिंह ने मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये। युवाओं की सहूलियत के अनुसार इसमें जरूरी संशोधन भी प्रस्तावित करें। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि शादी घरों के रेगुलेशन के लिये नियम जल्द बनायें। नियमों में प्रदूषण और पार्किंग जैसी समस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़े दण्ड का प्रावधान होना चाहिये। श्री सिंह ने अर्बन इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया, जलापूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, कमिश्नर नगरीय प्रशासन श्री गुलशन बामरा, कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड श्रीमती केरोलिन खेंगवार देशमुख, डायरेक्टर टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग श्री राहुल जैन और एडिशनल कमिश्नर नगरीय प्रशासन श्री स्वतंत्र सिंह उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय