विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : प्रदेश में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
प्रदेश में 31 मई को इस बार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस Tobacco and lung health विषय पर आधारित है। इस दिन तम्बाकू से फेफड़ों का कैंसर, श्वसन तंत्र की बीमारी, गर्भावस्था के समय धूम्रपान अथवा धूम्ररहित तम्बाकू के सेवन से शिशु को होने वाले दुष्प्रभाव, अस्थमा, निमोनिया, ब्रोन्काइटिस, बार-बार श्वसन तंत्र का संक्रमण एवं क्षय रोग इत्यादि बीमारियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाएगा।
प्रदेश के सभी जिलों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों और Tobacco and lung health विषय पर कार्यशाला होगी। इसमें जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यशाला के बाद क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर जन-जागरूकता रैली तथा किशोर-किशोरियों, युवाओं की वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता होगी और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जन-समुदाय को किसी भी रूप में तम्बाकू का सेवन न करने एवं अपने कार्यालय को तम्बाकू सेवन से मुक्त रखने की शपथ दिलाई जाएगी।
आयुक्त स्वास्थ्य ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 (COTPA) का सख्ती से पालन करवाने के लिये सभी कलेक्टरों को लक्ष्य दिये हैं। कलेक्टरों को 26 मई से 15 जून तक प्रतिदिन कोटपा अधिनियम अंतर्गत अभियान चलाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिये कहा गया है।
TOBACCO CESSATION CENTRE (TCC)- तम्बाकू उत्पादों का बढ़ता उपयोग विश्व में लोगों की असमय मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण है। वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण-2 (GATS 2) अनुसार मध्यप्रदेश में 50.2 प्रतिशत पुरुष, 17.3 प्रतिशत महिलाएँ और कुल 34.2 प्रतिशत वयस्क धूम्रपान या धूम्ररहित तम्बाकू सेवन या दोनों का सेवन करते हैं। इसलिये प्रदेश के 15 जिलों (इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल, झाबुआ, होशंगाबाद, धार, खण्डवा, मुरैना, छतरपुर, रीवा, खरगोन, पन्ना एवं छिन्दवाड़ा) में वित्तीय वर्ष 2019-20 में तम्बाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र का संचालन किया जायेगा। इसमें परामर्शदाता एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा आमजन को तम्बाकू सेवन की आदत से छुटकारा दिलाने एवं स्वस्थ्य जीवन-शैली अपनाने के लिये आवश्यक परामर्श एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जायेगी।
सुनीता दुबे