फौजी जसरथ सिंह के माता-पिता को सुरक्षा दें और समस्या का तत्काल समाधान करें
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने देवास कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने देवास जिले के टोंक खुर्द निवासी सेना के जवान श्री जसरथ सिंह सिसौदिया के माता-पिता की समस्या का तत्काल समाधान करने और उन्हें पूरी सुरक्षा देने के निर्देश देवास जिला कलेक्टर को दिए हैं। फौजी जसरथ सिंह असम के डिब्रूगढ़ में तैनात हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संज्ञान में यह मामला आया था कि फौजी जसरथ सिंह के देवास जिला टोंक खुर्द निवासी माता-पिता को प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाने के लिये पैसा मिला है। जिस स्थान पर वह पहली किस्त से आवास निर्माण कार्य कर रहे थे, उसके स्वामित्व को लेकर उन्हें कुछ लोग धमका रहे हैं।
राजेन्द्र सिंह राजपूत