top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << देश की रक्षा में तैनात फौजी ने भेजा पीएम मोदी को पत्र, लिखा-मेरे बूढ़े मॉ-बाप की मदद कीजिए

देश की रक्षा में तैनात फौजी ने भेजा पीएम मोदी को पत्र, लिखा-मेरे बूढ़े मॉ-बाप की मदद कीजिए



देवास. भारतीय सेना में असम के डिब्रूगढ़ में सेवारत फौजी जसरथ सिंह सिसौदिया देवास के टाेंकखुर्द में रह रहे अपने बूढ़े माता-पिता की सुरक्षा को लेकर इतने चिंतित हो गए कि उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना पड़ा। उन्होंने लिखा है- “मेरे बूढ़े माता-पिता घर में अकेले हैं, उनकी मदद कीजिए।’ 

घर से 2500 किमी दूर देश सेवा में तैनात एक फौजी को अपने माता-पिता की सुरक्षा के लिए ऐसी चिट्ठी पीएम को लिखने की नौबत देवास के टाेंकखुर्द के अफसरों की बेरुखी के कारण आई। दरअसल, फौजी के पिता केशरसिंह और माता जसकुंवर बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए पहली किस्त की राशि मिली तो उन्होंने अपने प्लॉट पर निर्माण चालू किया। निर्माण चालू करते ही कुछ लाेग घर पर आए और प्लॉट को अपना बता कर धमकाने लगे कि मकान बनाया तो जान से मार देंगे, आग लगा देंगे। इसकी शिकायत पुलिस थाने, नगर परिषद, तहसील कार्यालय में की गई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा बूढ़े माता-पिता को कह रहे हैं-अकेले हो इतनी जमीन का क्या करोगे, छोड़ दो।

कंपनी कमांडर ने भी भेजा कलेक्टर व एसपी को पत्र : फौजी सिसौदिया ने अपने माता-पिता की सुरक्षा की चिंता एक पत्र के जरिए अपने कंपनी कमांडर को भी बताई। इसके बाद कंपनी कमांडर ने भी देवास कलेक्टर और एसपी समेत टोंकखुर्द टीआई, तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ काे मदद के लिए पत्र लिखा है। फौजी की मां जसकुंवर और पत्नी माधवी सिसौदिया मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं और गुहार लगाई थी।

कार्रवाई कर रहे हैं
 हमने दोनों पक्षों को दस्तावेज लेकर बुलाया था। प्रधानमंत्री आवास कंसल्टेंट की रिपोर्ट पर स्वीकृत हुआ है। हम कार्रवाई कर रहे हैं।' 

स्मिता रावल, सीएमओ नगर परिषद टोंकखुर्द
थाने में ऐसी कोई शिकायत लेकर आया था, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। सुनील यादव, टीआई टोंकखुर्द

Leave a reply