सर्वे : 94 प्रतिशत भारतवंशी चाहते थे नरेंद्र मोदी बने दोबारा पीएम
वॉशिंगटन. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है, इसके अलावा विदेशों में भी उन्हें अपार समर्थन मिला। एक सर्वे में सामने आया है कि अमेरिका में रह रहे 93.9 प्रतिशत भारतीय (एनआरआई) चाहते थे कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। 95.5 प्रतिशत एनआरआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय के कामकाज को सराहा है।
सर्वे में मोदी सरकार के प्रदर्शन और योजनाओं से जुड़े सवाल
यह सर्वे मई महीने की शुरुआत में अमेरिका की पब्लिक एंड इंटरनेशनल पॉलिसी प्लेटफॉर्म फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडी (एफआईआईडीएस) ने किया। सर्वे में लोगों से मोदी सरकार के प्रदर्शन, उनकी छवि, योजनाओं और विदेश मामलों से संबंधित सवाल पूछे गए थे।
92 प्रतिशत एनआरआई का मानना है कि 2014 के मुकाबले विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। 93 प्रतिशत ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में रोड, रेलवे, नदियों, ट्रांसपोर्ट और बिजली जैसे विकास कार्यों में शानदार काम किया।
सर्वे में मोदी सरकार की स्वच्छ भारत योजना को 86.9 प्रतिशत , मेक इन इंडिया को 84.6 प्रतिशत , डिजिटल इंडिया को 84.3 प्रतिशत और 71 प्रतिशत एनआरआई ने स्टार्ट-अप इंडिया को सराहा। जबकि, 90.3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत पहले से ज्यादा सुरक्षित है।
मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। 92 प्रतिशत एनआरआई को ये पसंद भी आया। 82.5 प्रतिशत का कहना है कि मोदी सरकार में धर्म और जातिगत दंगे भी न के बराबर ही हुए हैं। वहीं, 63.3 प्रतिशत एनआरआई ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राम जन्मभूमि और सबरीमाला मामले को प्रमुख बताया।
भाजपा ने 303 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया
लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित हो गए हैं। भाजपा ने 542 में से 303 सीटें जीतकर बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाई है। एनडीए को 352 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं। यूपीए इस बार 96 सीटों तक पहुंची।